Jabalpur News: कमानिया में हंगामा, जैन समाज उतरा सड़क पर, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

Jabalpur News: Uproar in Kamania, Jain community came out on the road, police used mild force

Jabalpur News: कमानिया में हंगामा, जैन समाज उतरा सड़क पर, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर के कमानिया गेट क्षेत्र स्थित बड़कुल स्वीट्स के बाहर जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में बड़े हंगामे में बदल गया। हालात यह बने कि बढ़ती भीड़ को तितर-बितर करने पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ गई। जिसके बाद जैन समाज के लिए आक्रोशित हो गए और सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही 5 से अधिक थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DTBPm8GEm7X/?igsh=MTAwOTY3bzB5eWRyMg==